अमेठीः बीजेपी के राज मे संतो का अपमान- गुंजन सिंह
January 25, 2026
अमेठी। सपा नेत्री गुंजन सिंह ने आज टीकर माफी आश्रमश् में जगतगुरु शंकराचार्य के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है और उनकी फोटो पर गंगा जल से स्नान कराया . उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 7 दिनों से शंकराचार्य को गंगा स्नान नहीं करने दिया जा रहा है और वे बिना कुछ खाए-पिए धरने पर बैठे हैं। गुंजन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सनातनश् और हिंदू रक्षाश् की बात करती थी, आज उसी के शासन में शंकराचार्य के शिष्यों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और उनके वस्त्र उतारे जा रहे हैं। गुंजन सिंह ने आगे कहा कि शंकराचार्य गौ माता की रक्षा की बात कर रहे हैं, जो कि बिल्कुल सही है। उन्होंने बीजेपी पर स्लॉटर हाउस से कमीशन लेने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने घोषणा की कि यदि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार आती है, तो वे गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने का प्रस्ताव लाएंगे।
