अमेठीः तेज रफ्तार डंपर ने ट्रक में मारी पीछे से टक्कर, चालक की मौत
January 25, 2026
अमेठी। अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या प्रयागराज नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। त्रिशुंडी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से ट्रक का दरवाजा काटकर चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान लगभग 40 वर्षीय सोनू चैहान, निवासी जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर व्यवस्था बनाकर सुचारू कराया। रामगंज थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे की सूचना ट्रक मालिक को भी दे दी गई थी, जिसके बाद उनकी दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में सहयोग किया गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण डंपर की तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है।
