शाहबाद: बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन घायल,रेफर
January 23, 2026
शाहबाद । गुरुवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार, शाहबाद के मोहल्ला वेदान निवासी अजीम पुत्र सज्जाद अली अपनी बाइक से किसी काम से शाहबाद क्षेत्र के ग्राम उदयपुर जागीर गया था। देर शाम वापस लौटते समय रेवड़ी निवासी टीकाराम अपनी मां के साथ बाइक से शाहबाद की ओर से वापस अपने गांव लौट रहा था। रेवड़ी चैराहे पर दोनों बाइकें आमने- सामने टकरा गईं। टक्कर से तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और रेवड़ी चैकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने घटना की जानकारी एंबुलेंस को दी। घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने घायलों को सीएचसी शाहबाद पहुंचाया डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
.jpg)