शाहबाद। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत ने बताया कि जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जिला पंचायत एवं प्रशासन के सहयोग से रामपुर-शाहबाद मार्ग पर विकसित की जा रही अवैध कालोनियों के विरुद्ध सख्त ध्वस्तीकरण कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान सर्वप्रथम महक ग्रीन फार्म के नाम से प्रो० सौरभ मित्तल द्वारा जिला पंचायत, रामपुर से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
इसके उपरांत गठित टीम द्वारा ग्राम नदना में लेखराज, निवासी ग्राम नदना द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। नरखेड़ा क्षेत्र में सदाकत हुसैन द्वारा विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। ग्राम फैजुल्लानगर में श्री लेखराज द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को हटाया गया। ग्राम ढकुरिया में स्थित शाहबाद गार्डन की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। ककरौआ में इसरार बेग द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। ग्राम नदना में जब्बार, निवासी पटवाई द्वारा जिला पंचायत से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए की जा रही अवैध प्लाटिंग पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि समस्त कार्यवाही गठित टीम, उपजिलाधिकारी शाहबाद एवं थानाध्यक्ष पटवाई के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराई गई। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी सभी अवैध कालोनियों एवं व्यवसायिक भवनों, जिनका मानचित्र जिला पंचायत से स्वीकृत नहीं कराया गया है, उनके विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उन्होंने आमजन से अपील की कि भू-खण्ड क्रय-विक्रय अथवा निर्माण से पूर्व जिला पंचायत से मानचित्र स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें, अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी।
