अमेठीः कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं पर हुई सघन छापेमारी
January 13, 2026
अमेठी। रबी फसलों की वर्तमान अवस्था को देखते हुए किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग ने सघन निरीक्षण अभियान चलाया। शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी संजय चैहान के आदेश के क्रम में जिला कृषि अधिकारीध्जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार द्वारा 13 जनवरी 2026 को तहसील गौरीगंज एवं मुसाफिरखाना क्षेत्र में कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। अभियान के दौरान जनपद के कुल 17 कीटनाशक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें गुणवत्ता परीक्षण के लिए 7 पेस्टीसाइड नमूने संग्रहित किए गए। ये नमूने नवीन खुशहाली किसान सेवा केंद्र, यू.ए. एग्रो सॉल्यूशन प्रा. लि. हरकरनपुर चैराहा शाहगढ़ (02), श्याम खाद भंडार नन्दमहर, हंसराज मौर्या बीज भंडार नन्दमहर, प्रकाश बीज भंडार मुसाफिरखाना, नरेन्द्र बीज भंडार मुसाफिरखाना तथा सरोज कीटनाशक गौरीगंज से लिए गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सभी नमूनों को प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया है। यदि कोई नमूना मानकविहीन पाया जाता है तो संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
