अमेठीः जनपद खाद की कोई कमी नहीं- जिला कृषि अधिकारी
January 13, 2026
अमेठी। जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 12 जनवरी 2026 को जनपद अमेठी में इफको यूरिया की 2680.2 मीट्रिक टन की एक रैक प्राप्त हुई है। इस रैक में कुल 59,382 बोरी यूरिया उपलब्ध कराई गई है, जिसे जनपद के विभिन्न इफको एवं सहकारी संस्थानों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राप्त यूरिया को 4 इफको केंद्रों, 15 आईएफएफडीसी केंद्रों, 11 एग्री जंक्शन तथा 70 सहकारी समितियों में वितरण हेतु भेजा जा रहा है, ताकि जनपद के किसानों को निर्बाध रूप से खाद उपलब्ध हो सके। जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में समस्त इफको केंद्रों पर यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। किसान निर्धारित इफको केंद्रों एवं संबंधित बिक्री केंद्रों पर जाकर आसानी से यूरिया खाद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि यूरिया खरीदते समय अपनी खतौनी साथ लेकर अवश्य जाएं, जिससे वितरण प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके। डॉ. राजेश कुमार ने यह भी कहा कि विभाग द्वारा उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अनियमितता न हो तथा किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराई जा सके।
