Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जायस: शाहमऊ नवनिर्माण पुलिस चौकी निर्माण कार्य मे तेजी


शैलेश सोनी नीलू 

जायस/अमेठी। शाहमऊ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मोहनगंज कोतवाली के अन्तर्गत शाहमऊ चैकी का निर्माण कार्य महज चंद दिनों में 800 वर्गफुट क्षेत्रफल में पूरा रूप ले लिया गया है सीमित समय में उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार  हो रही यह चैकी अब पूरी तरह संचालन के लिए तैयार होने के कगार पर उम्मीद  जताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी राकेश  सिंह व स्थानीय प्रशासन की सक्रियता और निर्माण कार्यकर्ताओ  की तत्परता के चलते चैकी का कार्य तेजी से पूरा हो रहा है।

पुलिस चैकी चन्द दिनो के अन्दर 800 वर्गफुट में  बनकर तैयार होने के कगार पर आस पास के क्षेत्रवासियों को मिलेगी पुलिस चैकी से बड़ी राहत

 नवनिर्माण शाहमऊ पुलिस चैकी में ड्यूटी रूम, बैठने की व्यवस्था, रिकॉर्ड कक्ष और आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई  जा रही  हैं, जिससे पुलिसकर्मियों को कार्य करने में सहूलियत मिलेगी चैकी के बन जाने से शाहमऊ  और आसपास के गांवों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी वहीं अपराध नियंत्रण और त्वरित पुलिस कार्रवाई को भी तेज गति मिलेगी क्षेत्रवासियों ने कम समय में चैकी तैयार होते देख बडी  लगन से कार्य करवा रहे हल्का पुलिस अरूण कुमार यादव, अर्जुन एंव सचिन पुलिस प्रशासन  की जमकर सराहना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चैकी के शुरू होने से रात्री गश्त, त्वरित शिकायत निस्तारण और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित होगा प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही चैकी का औपचारिक उद्घाटन कर इसे पूरी  कानून व्यवस्था के साथ चालू किया जाएगा जिससे अपराध  पर नियंत्रण व पीड़ित  को आसानी से न्याय  मिल सकेगा।

\

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |