जायस: बाबा गुल्लूदास आश्रम अगौना पर सत्संग व मेला की तिथियों की हई घोषणा
January 15, 2026
जायस/अमेठी। जायस अमेठी के तहसील तिलोई के अन्तर्गत ग्राम सभा अगौना काशी लाइन पर प्रकट प्राचीन संत सतगुरु कबीर साहब की परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री बाबा गुल्लूबदास आश्रम अयोध्या धाम (पर्यटन स्थल) में वर्ष 2026 के लिए मेला एवं मासिक सत्संग कार्यक्रमों की आधिकारिक घोषणा जारी कर दी गई है। पोस्टर के माध्यम से आश्रम प्रबंधन कार्यक्रम आयोजक श्री अध्यक्ष हीरा लाल दास जी एंव श्री दीवान सुखदेव दास जी ने बताया कि यह आश्रम ब्रह्मांड दिव्य आत्मा,आत्मा का दिव्य प्रसाद की अनुभूति कराने वाला पवित्र स्थल है।जो शाहमऊ के निकट अगौना ग्राम सभा मे स्थित है।जहां सत्संग,भजन और संत दर्शन के माध्यम से मानव जीवन को सार्थक बनाने का संदेश दिया जाता है। आश्रम प्रबंधन के अनुसार मासिक सत्संग कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत प्रत्येक माह निश्चित तिथियों पर सत्संग आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की शुरुआत 02 जनवरी 2026 (शुक्रवार) से होगी, जो 31 जनवरी, 02 मार्च, 01 अप्रैल, 30 अप्रैल, 29 मई, 28 जून, 28 जुलाई, 26 अगस्त, 25 सितंबर, 25 अक्टूबर, 23 नवंबर और 23 दिसंबर 2026 को अलग-अलग समय पर संपन्न होंगे। सत्संग का समय दोपहर से सायं के बीच निर्धारित किया गया है,जिसमें श्रद्धालुओं को संतों के प्रवचन, अमृतवाणी और आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इसके अलावा आश्रम में मेला कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मौनी अमावस्या पर्व पर 18 जनवरी 2026 को विशेष मेला लगेगा,जबकि वार्षिक मेला 13 एवं 14 नवंबर 2026 (शुक्रवार व शनिवार) को आयोजित किया जाएगा। मेला अवसर पर संत समागम, कवि सम्मेलन, भजन, चैका, आरती, कीर्तन एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम में विशेष रूप से कई विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की भी जानकारी दी गई है, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं पर्यटन विभाग अयोध्या मंडल शामिल हैं। आश्रम प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सत्संग एवं मेले का लाभ लें और अपने जीवन को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनायें।
