शुकुलबाजार: सड़क सुरक्षा माह! निकाली गई बाइक रैली
January 23, 2026
शुकुलबाजार/अमेठी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (वित्तध्राजस्व) की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के उपरांत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक रैली निकाली गई, जिसे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों व पीछे बैठने वालों को हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) महेंद्र बाबू गुप्ता, यात्रीकर अधिकारी दिनेश कुमार रावत, यातायात निरीक्षक शोभनाथ राम सहित परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
