शुकुलबाजार: गीता समिति के मेले में उमड़ी अपार भीड! बसंत पंचमी पर सटिरावा भीट में भक्ति और परंपरा का संगम
January 23, 2026
शुकुलबाजार/अमेठी । विकासखंड क्षेत्र के व्यौरेमऊ गांव में स्थित ऐतिहासिक सटिरावा भीट पर बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर गीता समिति द्वारा परंपरागत मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा क्षेत्र श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मेले के दौरान आयोजित भजन-कीर्तन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों और भक्तों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुतियां दीं। भजनों की गूंज से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया और श्रद्धालु देर तक भक्ति में लीन रहे। मेले के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि यह मेला वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जिसे हर साल बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण संस्कृति, सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था को मजबूती मिलती है। मेले को सफल बनाने में फूलचंद सरोज, रंजीत यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सक्रिय भूमिका निभाई। व्यवस्थाओं में साफ-सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। दूर-दराज के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने सटिरावा भीट पर दर्शन-पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की भी उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। आयोजन के समापन पर गीता समिति के पदाधिकारियों ने सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpg)