अमेठीः निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल समापन
January 23, 2026
अमेठी। बसंत पंचमी की शुभकामनाओं के साथ ज्ञान, विद्या और लोकमंगल के पावन पर्व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जनपद अमेठी के ग्राम दरखा की पावन धरती एक बार फिर सामाजिक नेतृत्व, सेवा और संवेदनशील प्रशासनिक सोच की सशक्त मिसाल बनी। सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट के सशक्त मार्गदर्शन एवं अमेठी आई हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भव्य, अनुशासित एवं अत्यंत सफल समापन हुआ। यह आयोजन केवल एक स्वास्थ्य शिविर नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व, नेतृत्व की संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्ध सोच का जीवंत उदाहरण रहा। ट्रस्ट के नेतृत्व में यह प्रयास उन हजारों ग्रामीण परिवारों के लिए आशा की किरण बना, जो सीमित संसाधनों के कारण गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। शिविर के दौरान आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से सुसज्जित विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीण, निर्धन एवं जरूरतमंद नागरिकों की गहन जांच की गई। इस सामाजिक पहल के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को सीधे जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया गया, जिससे जनविश्वास और सहभागिता दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवराज अनंत विक्रम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके नेतृत्वकारी विचारों एवं समाज के प्रति उत्तरदायी दृष्टिकोण ने इस आयोजन को वैचारिक दिशा प्रदान की। विशिष्ट अतिथि बहुरानी श्रीमती शाम्भवी सिंह ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में ट्रस्ट की निरंतर सक्रियता और संवेदनशील नेतृत्व की सराहना की। वहीं बहुरानी श्रीमती शाम्भवी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट का नेतृत्व केवल आयोजनकर्ता की भूमिका तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नेतृत्व समाज के अंतिम व्यक्ति की पीड़ा को समझकर उसके समाधान तक पहुँचने का संकल्प है। उन्होंने कहाकृ “सामाजिक नेतृत्व का वास्तविक अर्थ हैकृजरूरतमंद के जीवन में स्थायी परिवर्तन लाना। किसी की आंखों में रोशनी लौटाना, पूरे परिवार और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को उज्ज्वल करने जैसा है।” अंत में, सभी उपस्थित जनों को पुनः बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
