बाराबंकी: हिमालयन योगी महामंडलेश्वर का महादेवा की धरा पर स्वागत
January 13, 2026
बाराबंकी । लोधेश्वर महादेव की धरा पर मंगलवार को हिमालयन योगी अनंत विभूषित महामंडलेश्वर का भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया।उनके आगमन से क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठा। महादेवा ऑडिटोरियम, बम्हनी में आयोजित इस दिव्य कार्यक्रम में श्रद्धा, सम्मान और संस्कारों का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाबा पारसनाथ मंदिर के प्रबंधक डॉ. महंत बोधायन दास जी महाराज ने अंगवस्त्र भेंट कर महामंडलेश्वर का आत्मीय सम्मान किया।कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर ने बाबा पारसनाथ स्कूल का भ्रमण कर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। बच्चों के बीच पहुँचते ही वातावरण उत्साह और अपनत्व से भर गया। प्रश्नोत्तर सत्र में महामंडलेश्वर ने न केवल जीवन और संस्कारों से जुड़े सवाल पूछे, बल्कि अंग्रेजी भाषा में भी विद्यार्थियों की प्रतिभा को परखा। बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ उत्तर देकर सभी का मन जीत लिया। विद्यार्थियों की इस योग्यता और आत्मबल को देखकर महामंडलेश्वर भावविभोर हो उठे और उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर बीपीएन के प्रबंधक एवं चेयरमैन डॉ. महंत बोधायन दास जी महाराज, कृष्ण मोहन मिश्रा, सर्वेश मौर्य, आशीष पाण्डेय, दीपक तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम आध्यात्मिक गरिमा, शैक्षिक संदेश और प्रेरणादायक वातावरण के साथ भावपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसने उपस्थित हर व्यक्ति के हृदय में संस्कार और साधना की अमिट छाप छोड़ दी।
