लखनऊ। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समस्त जोनल सेनेटरी अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि नगर निगम के अंतर्गत कार्यरत सभी सफाई श्रमिकों का वार्षिक चिकित्सा परीक्षण एवं कैंसर स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए।
नगर निगम के अधीन कार्यरत समस्त नियमित, संविदा एवं कार्यदायी संस्थाओं के सफाई श्रमिकों का वार्षिक चिकित्सा परीक्षण एवं कैंसर स्क्रीनिंग एक सप्ताह के भीतर निकटतम राजकीय चिकित्सालय से कराना सुनिश्चित किया जाएगा। यह निर्देश विशेष रूप से स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत जारी किए गए हैं, ताकि सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की निगरानी के साथ-साथ नगर की स्वच्छता व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान की जा सके।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि यह चिकित्सा परीक्षण एवं कैंसर स्क्रीनिंग निकटतम राजकीय चिकित्सालय, 108 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (न् च्भ्ब्) अथवा 8 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (न् ब्भ्ब्) में से किसी एक में कराई जा सकती है।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि चिकित्सा परीक्षण के उपरांत निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट तैयार की जाए और एक सप्ताह के भीतर सूचित किया जाए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि जांच के बाद सभी कर्मियों की चिकित्सा पर्ची, जांच रिपोर्ट, ओपीडी पर्ची एवं अन्य संबंधित विवरण संकलित कर उपलब्ध कराए जाएं। नियमित चिकित्सा परीक्षण एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय रहते जांच से न केवल उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।
.jpg)