लखनऊ । फिल्म टाइगर सफारी इन दिनों सिनेप्रेमियों के बीच तेजी से चर्चा का केंद्र बनी हुई है। 10 तारीख को रिलीज हुए ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म केवल एक गैंगस्टर स्टोरी नहीं, बल्कि दमदार संवादों, साउथ इंडियन स्टाइल के जबरदस्त एक्शन और भव्य सिनेमाई प्रस्तुति का वादा करती है। केजीएफ सीरीज के चर्चित डायलॉग राइटर चंद्रमौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की झलक ट्रेलर में ही दर्शकों को रोमांचित कर रही है।
बीके फिल्म के बैनर तले बन रही टाइगर सफारी की शूटिंग 2 जुलाई से लखनऊ के विभिन्न इलाकों में लगातार की गई। लगभग 100 सदस्यों की साउथ इंडिया की अनुभवी टेक्निकल टीम ने लखनऊ को अपना बेस बनाकर काम किया। लाइन प्रोड्यूसर संतोष वर्मा के अनुसार, लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतें और रियल लोकेशन फिल्म को एक अलग पहचान दे रही हैं, जो कहानी की गंभीरता और गैंगस्टर माहौल को और अधिक प्रभावशाली बनाती हैं।फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में अभिनेता शिथिल पुजारी और अभिनेत्री निमिका रत्नाकर नजर आएंगे। इनके साथ डॉसिंग स्टार धर्मेश, साउथ सिनेमा के दमदार कलाकार सुशांत पुजारी और अच्युत कुमार भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। सभी कलाकारों ने लखनऊ में शूटिंग के अनुभव को यादगार बताते हुए शहर की तहजीब, सादगी और अपनापन की जमकर तारीफ की।
प्रोड्यूसर विनोद कुमार, म्यूजिक डायरेक्टर सचिन बसरूर, म्यूजिक कम्पोजर प्रिया माली और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर किशोर कुमार का मानना है कि लखनऊ फिल्ममेकिंग के लिए एक बेहतरीन शहर है। यहां की लोकेशन, लोग और माहौल टाइगर सफारी को जमीन से जुड़ी और असरदार फिल्म बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।टाइगर सफारी अब सिर्फ एक आने वाली फिल्म नहीं, बल्कि लखनऊ की फिजाओं में रच-बस चुकी एक बड़ी सिनेमाई कहानी बनती जा रही है, जो रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों पर अपनी जोरदार दहाड़ छोड़ने को तैयार है।
