हल्दी/बलिया। जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट देवीतर बाजार के पास गुरुवार को तड़के साढ़े चार बजे तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से टकरा गया। जिसमें ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही हल्दी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायल चालक को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैरिया की ओर से आ रहा ट्रेलर जैसे ही गायघाट देवीतर बाजार के पास पहुंचा, चालक को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर वहीं खड़ी परिवार ब्रेड की डीसीएम से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया।
घायल चालक की पहचान शुभम सिंह (22 वर्ष), निवासी चुनार, मिर्जापुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर हल्दी थाना पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया और ट्रेलर को थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.jpg)