लखनऊः युवा मंडल चैक ने मकर संक्रांति पर किया सामूहिक तहरी भोज का आयोजन
January 15, 2026
लखनऊ। युवा मंडल चैक, लखनऊ द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर लगातार 12वें वर्ष समरसता, सेवा और सामाजिक सौहार्द के प्रतीक तहरी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 121 किलो चावल से तहरी तैयार कर भंडारे के रूप में बड़ी संख्या में लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा उपस्थित रहे। उनके साथ मनोज अग्रवाल, अतुल गुप्ता, संजय, दीपक, संजीव अग्रवाल, राजेश, उषा अग्रवाल, अजय अग्रवाल, हिमांशु गर्ग सहित युवा मंडल चैक के सभी सदस्य एवं अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर युवा मंडल चैक के पदाधिकारियों ने बताया कि मकर संक्रांति सामाजिक एकता, आपसी भाईचारे और सेवा भावना का पर्व है। इसी उद्देश्य से हर वर्ष यह तहरी भोज आयोजित किया जाता है, ताकि सभी वर्गों के लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करें और आपसी सौहार्द को मजबूत किया जा सके। मंडल ने आगे भी इस प्रकार के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
