बाराबंकी । जीवन में जब भी समस्या आए, अंतर्मन की आवाज सुनें और हर क्षण का सदुपयोग करें। जब विद्यार्थी को लक्ष्य के सिवा सब व्यर्थ लगने लगे, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।”यह प्रेरक संदेश जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पीएम श्री जीजीआईसी में आयोजित जनपद स्तरीय मिशन पहचान परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए दिया।कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित इस परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक के 132 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीसीटीवी निगरानी और कड़ी व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई। पुरस्कार वितरण में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को साइकिल, प्रशस्ति पत्र व मेडल तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को बैग, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्रों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने कहा कि बहाने जीवन में बहुत मिलते हैं, लेकिन परिश्रम और लगन ही सफलता का रास्ता तय करती है। उन्होंने बताया कि मिशन 2026 के तहत इन मेधावियों को विशेष मेंटरशिप देकर बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के मन में नए सपने और आत्मनिर्भर भविष्य की उम्मीद जगाई।
