लखनऊ। सेंट फ्रांसिस कॉलेज, हजरतगंज की कक्षा 1 ब् एवं 1 क् के विद्यार्थियों ने “पेपर क्राफ्ट वर्ल्ड” थीम पर आधारित एक रंगारंग हस्तशिल्प प्रदर्शनी में अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में पाँच आकर्षक वर्ग शामिल थेकृ बीन क्राफ्ट, लीफ क्राफ्ट, न्यूजपेपर क्राफ्ट, गणतंत्र दिवस पर आधारित क्राफ्ट तथा पेपर रोल क्राफ्ट।
प्रदर्शनी में बच्चों ने सरल, पर्यावरणदृअनुकूल एवं पुनः उपयोग योग्य सामग्रियों का प्रयोग करते हुए रंग-बिरंगे बीन एनिमल्स, प्राकृतिक पत्तियों से बनी कलाकृतियाँ, समाचार पत्रों से निर्मित कल्पनाशील मॉडल, देशभक्ति से प्रेरित तिरंगे पर आधारित शिल्प और पेपर रोल से उपयोगी वस्तुएँ तैयार कीं। इन कलाकृतियों के माध्यम से बच्चों ने रचनात्मकता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और पुनः उपयोग (री-यूज) का सशक्त संदेश भी दिया।
इस प्रदर्शनी का मार्गदर्शन श्रीमती अनिशा वर्मा एवं श्रीमती मोनिका थॉमस द्वारा किया गया, जिनके सहयोग और प्रोत्साहन से विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपनी कल्पनाओं को कला के रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक स्तर से ही हाथों से सीखने की प्रक्रिया (हैंड्स-ऑन लर्निंग), पर्यावरण जागरूकता और सृजनात्मक सोच को विकसित करना था।
यह आयोजन एक आनंददायक शिक्षण अनुभव में परिवर्तित हो गया, जिसने उपस्थित अभिभावकों एवं आगंतुकों को बच्चों की कल्पनाशीलता, परिश्रम और उत्साह से अत्यंत प्रभावित किया।
