सुल्तानपुरः झटका मशीन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
January 24, 2026
सुल्तानपुर। लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनवर्षा (ढेलहा) निवासी जब्बार (60 वर्ष) पुत्र खैराती की खेत में झटका मशीन से करंट लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। वह खेत में चारा लेने गए थे, इसी दौरान झटका मशीन की चपेट में आ गए। मृत्यु की पुष्टि के लिए जब्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ लाया गया मृतक के पुत्र मुराद ने बताया कि करंट लगने के बाद जब्बार खेत के किनारे ही गिर पड़े और कई घंटे तक वहीं पड़े रहे। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरते हुए शव विच्छेदन हेतु मोर्चारी हाउस भेज दिया इस घटना से गांव में शोक की लहर वा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
