आगरा। आपातकाल के दौरान जेल गए लोकतंत्र सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आज हरिश्चन्द्र सत्संग भवन में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मातृ शक्ति की अगुवाई में झंडारोहण किया गया, जिसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बबिता सिंह चैहान ने किया।
कार्यक्रम के दौरान आपातकाल के समय संघर्ष करने वाले सेनानियों के परिजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उनके त्याग और बलिदान की स्मृतियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित वक्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा में उनके योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा कि देश कभी उनके बलिदान को नहीं भूल सकता।
इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्म नारी शक्ति संस्था एवं दैनिक झंडारोहण समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक कृष्णा पाराशर एवं भारत भूषण सामा रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. किया पाराशर जैन ने की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन गरिमामय एवं प्रेरणादायक बन गया।
