किरावली । आगरा जनपद की किरावली तहसील स्थित श्रीमती श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ के प्रांगण में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी एवं होनहार विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित एवं प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनका विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा सफल आयोजन के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफ के योगदान की सराहना की गई।
