आगरा। जीआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, समशाबाद में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संविधान की गरिमा, लोकतंत्र के महत्व तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे।
कॉलेज प्रबंधन ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
