आगरा। सर्व हिन्दू समाज की ओर से आगरा स्थित जी.आई.सी. ग्राउण्ड में भव्य “विराट हिन्दू सम्मेलन” का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य देवकी नन्दन जी महाराज तथा मुख्य वक्ता के रूप में सह क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख हरीश रौतेला भाईसाहब की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोगों ने सहभागिता कर सम्मेलन को सफल बनाया। कार्यक्रम में हिन्दू समाज की एकता, संस्कृति संरक्षण एवं राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर विचार रखे गए। उपस्थित जनसमूह ने वक्ताओं के विचारों का तालियों के साथ स्वागत किया।
