आगरा। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर साहित्य और संस्कृति को समर्पित एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। सारंग फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में देश के प्रतिष्ठित कवियों एवं साहित्यकारों को सुनने और उन्हें सम्मानित करने का अवसर मिलेगा।
यह आयोजन भारतीय साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है
। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा तथा नई पीढ़ी को साहित्य और संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास किया जाएगा।
आयोजकों ने सभी साहित्य प्रेमियों, बुद्धिजीवियों एवं नगरवासियों से इस गरिमामयी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की है।
सारंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह साहित्यिक आयोजन बसंत पंचमी के अवसर पर शहर की सांस्कृतिक पहचान को और अधिक सशक्त बनाएगा।
