आगरा। भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर आज संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के भूमि विकास बैंक (एलडीबी) के सभी निर्विरोध निर्वाचित चेयरमैनों के स्वागतदृसम्मान का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेताओं ने नवनिर्वाचित चेयरमैनों का माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा उनके उज्ज्वल और सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक राणा, विधायक छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, एलडीबी अध्यक्ष श्याम भदौरिया, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप भाटी, पूर्व मंत्री चैधरी उदयभान सिंह, रामसकल गुर्जर, पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया, पूर्व विधायक महेश गोयल, जितेंद्र वर्मा, कालीचरन सुमन सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भूमि विकास बैंक किसानों की आर्थिक मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नवनिर्वाचित चेयरमैनों के नेतृत्व में बैंक की योजनाएं और अधिक प्रभावी होंगी तथा किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
