अमेठी। कोतवाली अमेठी क्षेत्र के खेरौना गांव में चोरों ने मौका देखकर एक घर में कई बार हाथ साफ किया। पीड़ित सुमित लाल सोनी पुत्र लक्ष्मी नारायण सोनी ने बताया कि वह गांव से बाहर थे और घर पर नाली निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि घर पर खुदाई का काम हो रहा है, जिस पर वह जब घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।
घर की ठीक से जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोर घर से एक एक्साइड कंपनी की बैटरी, उसका चार्जर और करीब सात से आठ हजार रुपये नकद उठा ले गए हैं। बैटरी की कीमत करीब साढ़े पांच हजार रुपये बताई जा रही है। चोरी का शक होने पर पीड़ित ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी इसके बाद पड़ोस में स्थित अमित डी.जे. के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई, जिसमें चोरी की पूरी हरकत कैद पाई गई। फुटेज के अनुसार चोरों ने एक ही दिन नहीं बल्कि अलग-अलग तारीखों में वारदात को अंजाम दिया। यह घटनाएं 29 दिसंबर 2025, 30 दिसंबर 2025 और 2 जनवरी 2026 को शाम करीब पांच बजे से साढ़े छह बजे के बीच की बताई जा रही हैं।पीड़ित का कहना है कि चोरों ने घर की रेकी कर आराम से सामान पार किया है। सुमित लाल सोनी ने कोतवाली अमेठी में तहरीर देकर मामले की जांच कराने और चोरी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। गांव में घटना के बाद से लोगों में नाराजगी है और ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द खुलासा करने की मांग की है।कोतवाली प्रभारी अमेठी रवि सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिल गई है।मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा किया
जाएगा।
