Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुरादाबाद को मिली बड़ी सौगात, ऑरेकल आई हॉस्पिटल में इंटरनेशनल ऑप्टिकल स्टोर का उद्घाटन

•डॉ. गिरजेश कैन के प्रयासों से ऑरेकल आई हॉस्पिटल में खुला इंटरनेशनल ऑप्टिकल स्टोर
•नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया शुभारंभ, ओरेकल टीम को दी शुभकामनाएं 
ओरेकल हॉस्पिटल में बेन फ्रेंकलिन ऑप्टिकल स्टोर का उदघाटन करते नगर विधायक रितेश गुप्ता, साथ में डॉ गिरजेश कैन, डॉ मेघा श्रीवास्तव, डॉ राजकमल गुप्ता, डॉ मंजेश राठी

मुरादाबाद (विधान केसरी)। मुरादाबाद में ऑरेकल आई हॉस्पिटल ने नेत्र चिकित्सा सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ऑरेकल आई हॉस्पिटल परिसर में सोमवार, सुबह 10 बजे इंटरनेशनल ब्रांड बेन फ्रैंकलिन ऑप्टिकल स्टोर का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों एवं प्रेस प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री रितेश गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. राजकमल गुप्ता सदस्य, केंद्रीय प्रबंधन समिति, विश्व हिंदू परिषद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बेन फ्रैंकलिन ऑप्टिकल स्टोर का औपचारिक अनावरण किया। इस नए ऑप्टिकल स्टोर के माध्यम से अब ऑरेकल आई हॉस्पिटल में उच्चतम गुणवत्ता के चश्मे बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि मरीजों को एक माह तक पूर्ण रिप्लेसमेंट सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जिससे ग्राहकों को भरोसेमंद और संतोषजनक सेवा मिल सके।
नगर विधायक श्री रितेश गुप्ता ने उद्घाटन के अवसर पर कहा ऑरेकल आई हॉस्पिटल ने हमेशा आमजन को ध्यान में रखकर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं। बेन फ्रैंकलिन जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का यहां शुभारंभ मुरादाबाद के लिए गर्व की बात है। अब लोगों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, उन्हें विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा और उच्च गुणवत्ता के चश्मे एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। मैं अस्पताल प्रबंधन को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई देता हूं।”
ऑरेकल आई हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. मेघा श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य शुरू से ही समाज के हर वर्ग तक विश्वसनीय, उच्च गुणवत्ता एवं किफायती नेत्र सेवाएं पहुंचाना रहा है। यह नया ऑप्टिकल स्टोर उसी सोच का विस्तार है, जिससे मरीजों को जांच से लेकर इलाज और चश्मे तक सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकें।
अस्पताल के निदेशक डॉ. गिरजेश कैन ने बताया कि ऑरेकल आई हॉस्पिटल सरकारी एवं गैर-सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मरीजों का इलाज करता है। अस्पताल में कई टीपीए स्वीकृत हैं, जिनके माध्यम से पात्र मरीजों का निःशुल्क इलाज भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अस्पताल और अधिक सुविधाओं के साथ जनता की सेवा करता रहेगा।
इस अवसर पर डॉ. मंजेश राठी, डॉ. सचदेवा, आर्किटेक्ट विनायक गुप्ता, राजेश रस्तौगी, डॉ. निशा रस्तौगी सरदार गुरविंदर सिंह, नवीन चौधरी, रुचि चौधरी, सहित शहर की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर डॉ. गिरजेश कैन एवं डॉ. मेघा श्रीवास्तव को इस नई पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में ऑरेकल आई हॉस्पिटल परिवार की ओर से सभी सम्मानित अतिथियों एवं उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। अब ऑरेकल आई हॉस्पिटल में आंखों की जांच, इलाज, ऑपरेशन और उच्च गुणवत्ता के चश्मे  सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं, जो मुरादाबाद के नागरिकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |