Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकी: दो कारों से टकराई रोडवेज बस, एक की मौत आठ घायल

बाराबंकी ! नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय दो कारों को टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रामनगर थाना क्षेत्र के हरिनारायणपुर मोड़ के पास हुई। जानकारी के अनुसार बहराइच जनपद के थाना जरवल अंतर्गत बदाईपुरवा मजरे आगापुर निवासी सबलू पुत्र बासित अली अपने परिवार के साथ इनोवा कार से लखनऊ एयरपोर्ट गए थे। रविवार सुबह दुबई से लौटे अपने पुत्र इसरार अहमद को लेकर वे वापस घर जा रहे थे। कार में मकबूल अहमद, सुभान अली, रजिया, दामाद अब्दुल सलाम और नातिन सफिया सवार थे।
इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही आलमबाग डिपो की रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय इनोवा कार को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर आगे चल रही अर्टिगा कार से भी भिड़ गई। अर्टिगा में सवार सिद्धार्थनगर निवासी मोहम्मद इस्लाम अपने सऊदी अरब से लौटे पुत्र मुजीबुर्रहमान को लखनऊ एयरपोर्ट से लेने रिश्तेदार अतीकुर्रहमान के साथ जा रहे थे। रास्ते में गोंडा निवासी देवेंद्र तिवारी भी कार में सवार हो गए थे।
हादसे में तीनों वाहनों में सवार कुल नौ लोग घायल हो गए। तीनों वाहन चालकों को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोहम्मद इस्लाम और अतीकुर्रहमान की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।इस दुर्घटना में घायल होने वालों में बहराइच के मकबूल अहमद, अब्दुल सलाम, रजिया, सफिया, सुभान अली तथा सिद्धार्थनगर के मोहम्मद इस्लाम व अतीकुर्रहमान शामिल हैं। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने हाइड्रा मंगाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल कराया जा सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |