तिलोई: अवैध तमंचा के साथ शातिर गिरफ्तार
January 15, 2026
तिलोई/अमेठी। फुरसतगंज थाना पुलिस ने ताज मोहम्मद उर्फ ननकू पुत्र मोहम्मद हबीब(35 वर्ष )निवासी पूरे तुराब मजरे बसौनी थाना फुरसतगंज को अवैध तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार शातिर आरोपित ताज मोहम्मद के विरुद्ध पूर्व से अमेठी जिले के जामों,जायस और मोहनगंज कोतवाली में चोरी, एनडीपीएस एक्ट के तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।फुरसतगंज पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित किया है।
