गौरीगंज: सपा नेताओ ने मनाया डिंपल यादव का 48वां जन्मदिन
January 15, 2026
गौरीगंज/अमेठी। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं माननीय सांसद डिंपल यादव का 48वां जन्मदिन को गौरीगंज स्थित जिला मुख्यालय पर हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर सांसद के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डिंपल यादव के राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सदैव महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज को मजबूती से संसद में उठाया है। उनका सरल स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण समाजवादी विचारधारा को मजबूत करता है। जन्मदिन समारोह में अधिवक्ता अरशद अहमद, उदय प्रताप सिंह, डॉक्टर सी.पी. यादव, तुफैल खान, दीपू तिवारी, राकेश यादव, गुंजन सिंह, गौरव वर्मा, राकेश कोहार, गोकुल प्रधान, मुकेश विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, चंद्रशेखर यादव सहित अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में माननीय सांसद के नेतृत्व की सराहना की और आने वाले समय में पार्टी को और मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की प्रेरणास्रोत हैं और उनके विचारों से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलती है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजेश मिश्रा एडवोकेट द्वारा दी गई।
