जायस: जि0पं0 सदस्य पद के लिये दीपक ने कसी कमर, चर्चाओ का बाजार गर्म
January 15, 2026
जायस/अमेठी। तिलोई विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में जिला पंचायत सदस्य चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल मे एक और क्षेत्र का माना जाना चेहरा सामने आया जो गरीब जनता के हितैसी के रूप मे हमेशा खडें रहते है। इसी क्रम में दीपक सिंह का नाम एक ऐसे सम्भ्रांत युवा प्रत्याशी के रूप में पूरे क्षेत्र मे हवा की तरह तेजी से फैल रहा है समाज के हर वर्ग को साथ में लेकर चलने वाले दीपक सिंह क्षेत्र में जनता से सीधा जुड़ें हुये बताये जा रहे है। यही नही देखा जाये तो ये इनकी परिवारिक परम्परा है। अगर दीपक सिह की बात करे तो ये जनता के लिये सक्रिय और समस्याओं पर सीधे बोलने वाला चेहरा क्षेत्र में माना जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार दीपक सिंह राजनीतिक मे न होते हुये भी क्षेत्र के विकास मे बढचढ का हिस्सा लेते चले आ रहे है। गांव- गांव में सड़क,नाली, बिजली पेयजल, शिक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर बहुत सक्रियता दिखाते रहते है। किसी एक वर्ग के विकास के लिये नही बल्कि पूरे समाज के अधिकार के लिये हमेशा न्याय की लडाई लडते चले आ रहे है। क्षेत्र में युवाओं के बीच उनकी बड़ी लोकप्रियता तेजी बढ रही है। इसी सोच को लेकर वो तिलोई के वार्ड नम्बर 18 से जिला पचायंत सदस्य प्रत्याशी के रूप मे उतरने का पूरा मन बना चुके है। उनके समर्थकों का कहना है कि अगर दीपक सिंह को जिला पंचायत में अवसर मिला, तो योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि जमीन पर भी दिखाई देंगी पारदर्शी व्यवस्था, जवाबदेही और भ्रष्टाचार-मुक्त कामकाज उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा अगर राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो वार्ड नंबर 18 में दीपक सिंह की दावेदारी ने चुनावी समीकरणों को मुख मोड़ दिया है। उनकी संभावित उम्मीदवारी से यह संकेत साफ है कि इस बार चुनाव व्यक्ति से नहीं, विकास की सोच पर लड़ा जाएगा क्षेत्र मे दीपक सिंह के होल्डिंग व घोषणा के खबर से चुनावी माहौल इस तरह के कड़ाके के ठंड मे भी गर्म गर्मी का एहसास लोगो को दिला रहा है।
