मिर्जापुर: धर्मांतरण कराने का मुख्य वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
January 22, 2026
मिर्जापुर। जिले के थाना को०देहात पर धर्मांतरण से सम्बन्धित 02 अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु “सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 04 टीमों का गठन किया गया था । इन टीमों द्वारा अपराध से सम्बन्धित 02 जिम मालिक व 02 जिम ट्रेनरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुरुवार को थाना को0देहात व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त फरीद को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। यह घटना तब हुई जब मुख्य वांछित अभियुक्त के खड़ंजाफाल अन्तर्गत छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर पुलिस टीमों द्वारा मौके पर दबिश दी गयी तो गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी,जिसमें धर्मांतरण में मुख्य वांछित अभियुक्त फरीद अहमद पुत्र अशरफ अली निवासी पक्की सराय घंटाघर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ में घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है, मौके से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारीध्बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है यथाशीघ्र घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
