छिबरामऊ /कन्नौज। बिशुनगढ़ कस्वा में स्थित शनि देव के मंदिर पर कस्वा के सभी दुकानदारों के सहयोग से सामूहिक रूप से सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में दुकानदारों सहित स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से भगवान श्रीराम व शनि देव की आराधना की।सुंदरकांड पाठ के दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। आयोजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। दुकानदारों ने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और क्षेत्र में सुख-समृद्धि एवं शांति बनी रहती है।
स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की इस मौके पर रानी सुनार श्याम किशोर गुप्ता शैलेश गुप्ता अनुपम यादव सानू मन्नू आदि लोग मौजूद रहे ।
.jpg)