बाराबंकी: 113 क्षेत्र पंचायत व 103 प्रधानों की बैठक, योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा
January 22, 2026
सूरतगंज/बाराबंकी। स्थानीय ब्लॉक सभागार कक्ष में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह की अध्यक्षता में 113 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 103 ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति और क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्यान्न, वीवीजी-रामजी, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, कृषि योजनाएं, समाज कल्याण, आयुष्मान कार्ड, गरीब बच्चों की शिक्षा योजना, पशुपालन, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, बाल विकास सहित अन्य योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी विभागीय अधिकारियों संजय कुमार, पुष्पा मिश्रा, आलोक वर्मा, राजकुमार सूर्य प्रकाश, लालमणि यादव और शशी यादव द्वारा दी गई।ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष में कुल 59 कार्यों की निविदा प्रकाशित की गई है। इनमें पंचम राज्य वित्त से 28 कार्यों पर 69,04,102.92 रुपये तथा पंद्रहवें वित्त से 31 कार्यों पर 54,65,007.78 रुपये की लागत से कार्य कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 11 कार्य अभी निर्माणाधीन हैं।बैठक में बीडीसी आक्रोश सिंह ने सभागार कक्ष को पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के नाम से पहचान दिए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे ब्लॉक प्रमुख ने स्वीकृति प्रदान की। वहीं प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश मिश्रा ने एसएलडब्लू के भुगतान को शीघ्र सुनिश्चित कराने की मांग खंड विकास अधिकारी के समक्ष रखी।इस अवसर पर आशीष सिंह, आनंद सिंह, राममूर्ति निषाद, विजय सिंह, डॉ. साजिद सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
.jpg)