शाहबाद: आढ़तियों व पल्लेदारों ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन
January 15, 2026
शाहबाद। नवीन मंडी समिति में समस्त आढ़तियों और पल्लेदारों के सौजन्य से मकर संक्रांति का पर्व खिचड़ी भोज के साथ मनाया गया। खिचड़ी भोज कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे से शुरू हुई और शाम 2 बजे तक चला। आपको बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को खिचड़ी भोज कराकर दान पुण्य किया जाता है। वहीं दूसरी ओर मकर संक्रांति के दिन ही स्वयं भी खिचड़ी भोज करने से ही पुण्य लाभ की प्राप्ति भी होती है। इस कार्यक्रम में शामिल रहने वालों में आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सगीर खान, पूर्व अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सुरेश बाबू गुप्ता, सुनील कुमार, मुकेश ठाकुर, हरेंद्र प्रताप सिंह, मनीष कुमार, सुनील कुमार,रवि कुमार, कुलदीप भटनागर, सोहनलाल, हरि शंकर सागर, ताहिर खान, लकी, वीरेश गुप्ता,फैजी, अरीब मियां, जरीफ लाला के साथ-साथ पल्लेदारों में संजय,धर्मवीर, कालू, जय लाल, वेदराम, अमर सिंह सहित समस्त आढ़ती एवं समस्त पल्लेदार रहे।
