शाहबाद: श्रीमद् भागवत कथा से पहले निकाली कलश यात्रा
January 15, 2026
शाहबाद। तहसील क्षेत्र के ग्राम रुस्तमपुर में गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से पहले भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के दौरान राधे-राधे के जयकारों से पूरा गांव भक्तिरस में डूब गया। कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर गांव की परिक्रमा करती हुई ढकुरिया स्थित रामगंगा घाट तक पहुंची। जहां विधिविधान से जल भरने के बाद यात्रा दोबारा कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। जनपद जसवंतनगर इटावा से पधारीं भागवत प्रवक्ता आचार्या शिवानी शास्त्री ने पूजा-अर्चना कराकर कथा का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम के आयोजन में यदुवंशी हर्षित यादव, अनिल यादव, रवि यादव, मुकेश, यशपाल, सुखपाल सिंह, लच्छू सिंह सहित सुमन, संगीता, अवनी, मान्या, सुकन्या, मोनिका, सोनाक्षी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।
