शाहाबाद। क्षेत्र के सैफनी के गांव चैकोनी में टावर की लाइन पर काम चल रहा था एक मजदूर काम करते-करते अचानक बिजली की चपेट में आ गया स काम कर रहे मजदूर में से एक मजदूर के बिजली से जोरदार करंट लगा स जिससे मजदूर काफी गंभीर रूप से घायल हो गया घायल मजदूर जयपाल पुत्र हर प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जिवाई कदीम थाना पटवाई का बताया जा रहा है ।
इसको मौके पर मौजूद लोगों ने थाना सैफनी की पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस की सहायता से शाहबाद सीएससी में उपचार के लिए भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार पर जिला रामपुर के लिए रेफर कर दिया।
