संग्रामपुर: ग्राम चौपाल ! जी राम जी का पढ़ाया गया पाठ
January 23, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। प्रशासन गांव की ओर के तहत संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा सोनारीकनू में ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह की अध्यक्षता में ग्राम चैपाल लगाई गई। चैपाल में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा जोरों पर रही नो मैपिंग मतदाता वोटर लिस्ट में नाम अंकित कराने के लिए प्रमुख 13 प्रमाणपत्र के बारे में जानकारी दी गई।वहीं करौंदी पंचायत भवन पर चैपाल के माध्यम से एडीओ पंचायत लाल शशिकांत सिंह ने जी राम जी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब 100 की जगह पर 125 दिन का गारण्टी काम गांव में मिलेगा।दोनों चैपाल में पेय जल को लेकर दो -दो शिकायत आई। कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीण पंचायत भवन पहुंच कर चैपाल के कार्यक्रम में शामिल हुए।
