संग्रामपुर: ठेंगहा गौशाला का सीवीओ ने किया निरीक्षण
January 23, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। शुक्रवार को अमेठी के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण शुक्ला ने संग्रामपुर क्षेत्र के अस्थाई गौशाला ठेंगहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 129 मवेशी संरक्षित मिले पर्याप्त भूसा - चारा के साथ साफ सफाई भी संतोष जनक मिली। सीवीओ को गाय का एक छोटा बछड़ा देखकर आकर्षित हो गये और उसे गोद में उठा लिया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले इसी गौशाला में साफ-सफाई की बड़ी लापरवाही सामने आई थी लेकिन अब इस गौशाला की स्थिति बदल गई है। गौशाला में पंजीकृत 129 संरक्षित मवेशी मिले पर्याप्त भूसा - चारा -पशुआहार के साथ साफ सफाई भी संतोष जनक मिली। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश कुमार की प्रशंसा भी की निरीक्षण में ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश कुमार यादव,पैरावेट विकास सिंह सभी केयरटेकर मौजूद रहे।
