संग्रामपुर: यूरिया की किल्लत से किसान खाली हाथ वापस
January 23, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। शुक्रवार को किसान सेवा केंद्र संग्रामपुर में यूरिया वितरण 10 बजे के बाद शुरू हुई मात्र 3 से 4 घण्टे की बीच पूरी यूरिया खाद बंट गई जिसके कारण कई किसान वापस चलें गए।कुछ किसानों ने कृषि विभाग को दोषी ठहराया और कहा कि जिले में पेपरों में यूरिया की क्वांटिटी छापी जाती है लेकिन सही क्रियान्वयन न होने के कारण कई हर बार किसान वापस लौट रहे हैं।इसका मुख्य कारण मनमानी ढंग से बितरण है फिलहाल इस व्यवस्था पर नाराज किसानों ने जिलाधिकारी के सामने समस्या रखने की बात कही। संग्रामपुर के किसान इतने परेशान हैं कि एक किसान शिव बहादुर शुक्ला को देखा गया की तीन बोरी यूरिया मिली तो मोटरसाइकिल से तीनो बोरी एक साथ ले जाने के लिए एक बोरी सिर पर एक बोरी टंकी पर व एक बोरी पीछे रखकर ले गये। उन्होंने बताया कि यूरिया कि किल्लत बरकार है हमें पांच बोरी चाहिए था लेकिन तीन ही बोरी पर संतोष करना पड़ा।
