पीलीभीत। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार को बीसलपुर से बरखेड़ा होते हुए उत्तराखंड के हल्द्वानी तक रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ किया गया। बरखेड़ा नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बस सेवा शुरू होते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला। नई रोडवेज बस सेवा शुरू होने से बीसलपुर, बरखेड़ा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों, छात्रों तथा इलाज के लिए बाहर जाने वाले मरीजों को अब सुरक्षित और सुलभ परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। लोगों का कहना है कि इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं सरल, सस्ती और सुगम रूप में उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। नई बस सेवाओं के माध्यम से न केवल आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि इससे क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिल रही है। आने वाले समय में क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पंचायत बरखेड़ा के चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ‘पप्पन’, अमित गंगवार, अमित कुशवाहा, चंद्रपाल दिवाकर, मनोज, जगजीवन राम, हिमांशु पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की।
क्षेत्रवासियों ने इस महत्वपूर्ण बस सेवा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देगी।
