पीलीभीतः रोटरी क्लब ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करी
January 23, 2026
पीलीभीत। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा शिक्षा और संस्कृति के समन्वय का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। क्लब द्वारा ग्राम बरहा स्थित कंपोजिट राजकीय विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा की विधिवत स्थापना एवं पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान रोटरी गवर्नर रोटेरियन राजन विद्यार्थी रहे, जबकि अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. अनिल सक्सेना ने की।कार्यक्रम में क्लब सचिव कपिल अग्रवाल, रो. जी.एस. खेड़ा, सरदार सिंह चावला, राजीव अग्रवाल, मुरली मनोहर अग्रवाल, विजय जायसवाल, डॉ. अनुरीता सक्सेना, ज्योति अग्रवाल, रितु अग्रवाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।मां सरस्वती की आरती एवं पूजन के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षकों द्वारा अतिथियों को पटका एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गीता ने किया, जिन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों का प्रभावशाली परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त छात्र रितिक को रोटरी क्लब की प्रथम महिला चिकित्सक डॉ. अनुरीता सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हुआ।अपने संबोधन में क्लब अध्यक्ष डॉ. अनिल सक्सेना ने रोटरी क्लब द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। मुख्य यजमान रोटरी गवर्नर राजन विद्यार्थी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मंडल 3110 में इस प्रकार का धार्मिक एवं शैक्षिक समन्वय वाला कार्यक्रम पहली बार आयोजित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रेरणादायक आयोजन का उल्लेख वह पूरे मंडल में करेंगे तथा अन्य रोटरी क्लबों को भी ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम के अंत में सचिव कपिल अग्रवाल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। भोजन प्रसादी के उपरांत कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।
