Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए अभियान तेज! सुहास गांव में स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने की जनचैपाल, फॉर्म भरने की दी जानकारी


पीलीभीत। मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन करने तथा अधिक से अधिक नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने ग्राम पंचायत सुहास में आयोजित जनचैपाल में सहभागिता की।

ग्राम पंचायत सुहास के बूथ संख्या 303 एवं 304 के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में विधायक ने मतदाता जागरूकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम दर्ज होना आवश्यक है। जिन लोगों का अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बन सका है, उन्हें घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में आवेदन पत्र भरवाने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए गए। बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि कई मतदाताओं के पहचान पत्रों में नाम, उम्र, पता अथवा फोटो संबंधी त्रुटियां पाई जाती हैं, जिससे मतदान के समय परेशानी होती है। ऐसे मतदाताओं को निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से समय रहते सुधार कराने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई।

इस अवसर पर आगामी 25 जनवरी को अपराह्न 2 बजे आयोजित होने वाले “विकसित भारतदृगारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशनदृग्रामीण (वीबी-ग्राम-जी)” सम्मेलन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। विधायक ने बताया कि यह मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, स्वरोजगार और आजीविका के नए अवसर सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है और ग्रामीणों से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया।

महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार की प्राथमिकता है कि हर पात्र नागरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़े। इसी उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है।

बैठक में मंडल अध्यक्ष कपिल सिंह, मंडल महामंत्री, टाकनलाल कश्यप, रामू पांडेय, नवल पांडेय, सुखलाल कश्यप, गजेंद्र, ग्राम प्रधान सहित अनेक पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अभियान को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक समरसता एवं जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |