पीलीभीत।रविवार को माता यशवंतरी देवी मंदिर प्रांगण में हिंदू सम्मेलन समिति के तत्वावधान में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य एवं दिव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।इससे पूर्व मातृशक्ति द्वारा विशाल टॉकीज से मंदिर प्रांगण तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन मठ-मंदिरों के प्रमुखों द्वारा स्वस्तिवाचन एवं शंखनाद के साथ किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शेमराक किरण स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ऑपरेशन सिन्दूर पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अविनाश चंद्र मिश्रा की ओजस्वी कविता ने जनमानस में नई ऊर्जा का संचार किया। अंकुर मौर्य एवं मनोज राणा द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव तथा वीर शिवाजी बाल संस्कार केंद्र के बच्चों की देशभक्ति कविता ने पूरे पंडाल को तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भारत माता का चित्र स्मृति-चिह्न स्वरूप भेंट किया गया।सम्मेलन की विशिष्ट अतिथि राष्ट्र सेविका समिति, बरेली की प्रचार-प्रसार प्रमुख पूजा दास ने बाल संस्कार एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया। उन्होंने संघ के पंच परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी एवं सामाजिक समरसता को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
मुख्य वक्ता क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख नरेश विकल जी ने संघ की शताब्दी यात्रा की पृष्ठभूमि में संगठित हिंदू समाज एवं समर्थ भारत की संकल्पना पर विस्तृत बौद्धिक प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जाति-पंथ भिन्न हो सकते हैं, किंतु राष्ट्र और धर्म के प्रश्न पर समस्त हिंदू समाज को एक मंच पर आना होगा।मुख्य अतिथि श्रीधाम वृंदावन से पधारे परम पूज्य कथावाचक सुनील कौशल महाराज ने हिंदुत्व जागरण एवं हिंदू संगठन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए उत्तराखंड भारत की परिकल्पना प्रस्तुत की और हिंदू समाज को संगठित व सशक्त होने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बड़ा गुरुद्वारा के प्रधान सेवक सरदार शेर सिंह जी ने कहा कि आज अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद देश को तोड़ने के प्रयास हो रहे हैं। ऐसे समय में विराट हिंदू सम्मेलन जैसे आयोजनों में परिवार सहित सहभागिता कर प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।कार्यक्रम का कुशल संचालन दुर्गेश आर्य द्वारा किया गया।इस अवसर पर विभाग संघचालक ओमप्रकाश, जिला प्रचारक दुष्यंत कुमार, नगर प्रचारक कुलदीप कुमार, जिला कार्यवाह डालचंद वर्मा सहित सम्मेलन समिति के सदस्य राजेश बाजपेई, स्वतंत्र देवल, जगदीश सक्सेना, अमित गुप्ता, केशव वैश्य, अंशुमान तिवारी, नरेश वर्मा, संजीव कुमार, संतोष मिश्रा, रामानुज अवस्थी, पारस कुमार, अरविंद, महेश पाठक, प्रवीण मोहन अग्रवाल एवं हजारों की संख्या में सनातनी बंधु-भगिनी उपस्थित रहे।
