शाहबाद: मारपीट में एक पक्ष से दस दूसरे पक्ष से आठ लोग घायल, रिपोर्ट दर्ज
January 18, 2026
शाहबाद। आरोप प्रत्यारोप के बीच दो पक्षों में हुई कहा सुनी ने मारपीट का एक बड़ा रूप ले लिया लाठी डंडे तक चल गए और दोनों पक्षों से कुल 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम मोहम्मद नगर थाना सैफनी निवासी दो परिवारों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इतनी बड़ी कि वह मारपीट में बदल गई। जिसमें एक पक्ष से ध्यान सिंह,सुरजीत, अरविंद, भगवान सिंह, हरपाल सिंह, जगवीर, विकास, अमन, वंदना और भूरी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से विनय, निहाल सिंह, महेश,अमित, मुनेश, रमेश, नरेश और रामवती घायल हो गए। दोनों ही पक्ष घायल अवस्था में थाना सैफनी पहुंचे और अपनी-अपनी तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी का मेडिकल कराया और दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
