पीलीभीत। गजरौला कला क्षेत्र के ग्राम हटुआ बिजुलिहाई में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब जंगल से भटककर एक जंगली बारहसिंगा हिरण का बच्चा अचानक गांव की आबादी में घुस आया। दोपहर करीब 3रू00 बजे गांव के लोगों ने हिरण के बच्चे को इधर-उधर भागते देखा, जिससे कुछ देर के लिए ग्रामीणों में भय और उत्सुकता दोनों का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हिरण का यह बच्चा जंगल की ओर से कुत्तों के हमले से बचते हुए गांव की तरफ भाग आया था। जान बचाने के प्रयास में वह सीधे नन्हेंलाल सोनकर के घर में घुस गया, जहां वह कुछ समय तक दुबका रहा। ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए हिरण के बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और उसे सुरक्षित स्थान पर रखा।हिरण के बच्चे के गांव में आने की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोग इस दुर्लभ दृश्य को देखने पहुंचे। ग्रामीणों ने हिरण के बच्चे को पानी आदि उपलब्ध कराकर सुरक्षित रखने का प्रयास किया। गांव वालो के अनुसार घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग की टीम को दी गई थी, ताकि हिरण के बच्चे को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जा सके। हालांकि, सूचना देने के काफी समय बाद भी वन विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली।
फिलहाल हिरण का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है और गांव के लोग उसकी देखरेख कर रहे हैं। वहीं, वन विभाग की निष्क्रियता और देरी को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा हो सके।
