जायस: सड़क हादसे में युवक की मौत
January 18, 2026
जायस/अमेठी। घने कोहरे के चलते रविवार सुबह को फुरसतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अकेलवा के समीप सुल्तानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही करने मे जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह घने कोहरे मे तेज रफ्तार सुल्तानपुर की तरफ से आ रही बस और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई टक्कर के उपरांत प्राइवेट बस के पीछे से आई ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस प्रकार कुल कई वाहन आपस में टक्कर मारते हुये क्षतिग्रस्त हो गए इस टक्कर में रोहित पुत्र देवनाथ ग्राम अटौरा रायबरेली थाना गुरबख्शगंज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. कई युवकों को मामूली हल्की चोटें आई घायलो को तत्काल इलाज के भेज दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया है। मृतक के परिजनों को जानकारी मिलते ही रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक के दो बच्चे हैं बेटा दुर्गेश 7 वर्ष का है जबकि बेटी झरना डेढ़ वर्ष की है. क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना में मृतक की पहचान रोहित (25) पुत्र देवनाथ निवासी अटौरा बुजुर्ग, थाना गुरबक्शगंज जनपद रायबरेली के रूप में हुई है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवा गमन सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है।
