अमेठी: फिर बढ़ाया मदद का हाथ! राजेश अग्रहरि ने दो परिवारों को दी आर्थिक मदद
January 18, 2026
अमेठी । अमेठी जिले में एक बार फिर उद्योगपति राजेश अग्रहरि ने इंसानियत की मिसाल पेश की है।रविवार को उन्होंने आगे बढ़कर एक महिला और एक पुरुष के इलाज के लिए अपनी जेब से आर्थिक मदद दी, जिससे दो घरों में उम्मीद की रोशनी जली। राजेश अग्रहरि ने बताया कि चंद्रकला वार्ड नंबर एक की रहने वाली हैं, जो पासी समाज से आती हैं। इनके नाती उदयराज (18 वर्ष) का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई और ब्रेन हैमरेज हो गया। इलाज के लिए पैसे की बड़ी दिक्कत थी। इस पर राजेश अग्रहरि ने 50 हजार रुपये की मदद दी, जिससे उदयराज का सफल ऑपरेशन हो सका। वहीं दूसरी मदद गुंगवाछ गांव की एक महिला को दी गई, जो अनुसूचित जाति से हैं। उनकी बहू की बच्चेदानी में गांठ थी, जिसका ऑपरेशन सुल्तानपुर के मशहूर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.के. सिंह ने किया। इस ऑपरेशन के लिए 18 हजार रुपये का खर्च राजेश अग्रहरि ने खुद उठाया।इस मौके पर राजेश अग्रहरि ने कहा कि वे दोनों मरीजों के जल्दी ठीक होने की भगवान से कामना करते हैं और यही दुआ है कि वे स्वस्थ होकर अपना जीवन ठीक से जी सकें। गांव वालों ने भी उनके इस काम की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे लोग ही समाज की असली ताकत होते हैं।
.jpg)