पीलीभीत। शैमरॉक किरन स्कूल में बसंत पंचमी का पावन पर्व अत्यंत हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण देखने को मिला। बच्चे पीले रंग के पुष्प और परिधान पहनकर विद्यालय पहुंचे, जिससे पूरा परिसर बसंती रंग में रंगा नजर आया।
प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षिकाओं ने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है और पीला रंग समृद्धि, ऊर्जा व ज्ञान का प्रतीक है। साथ ही शिक्षिकाओं ने बच्चों को चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए इसके प्रयोग से कदापि बचने की अपील की, क्योंकि यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए अत्यंत हानिकारक है।विद्यालय के डायरेक्टर हर्ष कंचन एवं प्रधानाचार्य अदिति सक्सेना ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बच्चों के साथ माँ सरस्वती का विधिवत पूजन कर पुष्प अर्पित किए तथा सरस्वती वंदना का उच्चारण किया। इसके उपरांत विद्यालय की सभी कक्षाओं में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें कलर इन काइट, फिंगर टिपिंग, काइट मेकिंग आदि शामिल रहीं। बच्चों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शानी, पल्लवी, विप्रा, रश्मि, सायमा, रूचि, सदफ, इकरा, सिदरा, ज्योति, सुबह, दीपिका, लव अदिति, सागर, निधि सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। बसंत पंचमी का यह आयोजन बच्चों के लिए ज्ञान, संस्कृति और रचनात्मकता से जुड़ने का प्रेरणादायी अवसर साबित हुआ।
