पीलीभीतः दंपति को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में भीषण डकैती, 4 लाख नकद व लाखों के जेवरात ले उड़े चोर! सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक
January 22, 2026
पीलीभीत। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के शेरपुर कला गांव में बुधवार रात बेखौफ चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक दंपति को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और घर में जमकर लूटपाट की। चोर 4 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।शेरपुर कला निवासी गुड्डू सब्जी बीज का व्यापार करते हैं। बुधवार रात वह अपनी पत्नी शबाना और तीन बच्चों के साथ खाना खाकर सो गए थे। बताया जा रहा है कि चोर उनके भतीजे के खाली पड़े मकान के रास्ते घर में दाखिल हुए। घर में घुसते ही चोरों ने पहले दंपति को नशीला पदार्थ सुंघाकर अचेत किया और फिर इत्मीनान से बक्से का ताला तोड़कर कीमती सामान समेट लिया। चोर सोने की मांग पट्टी, हार, झुमके, चांदी की पायल के साथ-साथ बीज खरीदने के लिए रखे गए 4 लाख रुपये नकद उठा ले गए।गुरुवार सुबह करीब आठ बजे दंपति की 10 वर्षीय बेटी मेहरवी की नींद खुली तो उसने माता-पिता को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पूर्व प्रधान फैयाज और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर हालत में शबाना को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस को घटनास्थल से एक इंजेक्शन सिरिंज और रुमाल बरामद हुआ है, जिससे नशीले पदार्थ के इस्तेमाल की आशंका और भी गहरा गई है। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, सीओ प्रतीक दहिया और थाना अध्यक्ष पवन पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।इस व्यवहार से पुलिस की पारदर्शिता और कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।ग्रामीणों ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी और डकैती की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
